Chhattisgarh

छग. लघु वेतन कर्मचारी संघ लंबित मांगों को लेकर करेगा आंदोलन

आंदोलन

जगदलपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । छग. शासकीय लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष अनिल यादव ने जारी विज्ञप्ति में आज मंगलवार काे बताया कि संघ के 6 सूत्रीय लंबित मांग काे लेकर आगामी माह फरवरी 2025 में प्रान्त व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। 6 सूत्रीय लंबित मांग जिसमें 31 दिसम्बर 1997 के बाद 1 जनवरी 1998 से अब तक विभिन्न विभागों में कार्यरत कलेक्टर दर, दैनिक वतेनभोगी कर्मचारियों को विभाग के नियमित, कार्यभारित आकस्मिक निधि स्थापना के रिक्त पदों पर समायोजन करते हुए, नियमित वेतनमान का लाभ दिया जाने, रिक्त पदों के अभाव में शेष बचे कलेक्टर दर, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को उनके वर्तमान कलेक्टर दर वेतन, चतुर्थ श्रेणी सवंर्ग से तृतीय श्रेणी संवर्ग में पदोन्नति हेतु 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत प्रावधानित किये जाने तथा अन्य मांग का अब तक निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसी कड़ी में आवश्यक समीक्षा चर्चा के लिए दो दिवसीय प्रान्तीय बैठक रखी गयी थी, बैठक के दूसरे दिन आज मंगलवार काे उक्त 6 सत्रीय मांगों पर आवश्यक चर्चा पश्चात सर्व सहमती से विचारोपरांत माह फरवरी 2025 में प्रान्त व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top