Chhattisgarh

केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से छत्तीसगढ़ की मंत्री राजवाड़े ने की सौजन्य मुलाकात

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से छत्तीसगढ़  के  योजनाओं और रणनीतियों पर चर्चा करते
छत्तीसगढ़ की मंत्री राजवाड़े  केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी  काे गुलदस्ता भेंट करती

रायपुर 7 मार्च (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रमों के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी। इस दौरान मंत्री राजवाड़े से उन्होंने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के और बच्चों के लिए संचालित किए जा रहें कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, भविष्य की योजनाओं और रणनीतियों पर सार्थक चर्चा भी की। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के समन्वय से महिला सशक्तिकरण, बाल संरक्षण एवं पोषण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

राजवाड़े ने केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन एवं कुशल नेतृत्व में प्रदेश के समग्र विकास हेतु लगातार कार्य हो रहे हैं। जिससे राज्य हर क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top