– चारों पर था 15 लाख का इनामजगदलपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मद्देड़ थाना क्षेत्रांतर्गत बंदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार काे हुई मुठभेड़ में मारे गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सलियों की शिनाख्तगी पश्चिम बस्तर डिवीजन नेशनल पार्क एरिया कमेटी डीव्हीसीएम प्लाटून नम्बर 2 कमाण्डर रैनु हेमला, मद्देड एरिया कमेटी प्लाटून नंबर 11 पीपीसीएम, ज्योति ताती, मिलिशया प्लाटून कमांडर रमेश एचाम, मिलिशिया प्लाटून सदस्य रमेश मिच्चा के रूप में हुई। मुठभेड़ स्थल से एक एलएलआर, एक 12 बाेर, दो सिंगल शाॅट एक, बीजीएल लांचर एक एवं देशी भरमार एक सहित बड़ी मात्रा कारतुस एवं विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दवाईया, नक्सली काली वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद हुए हैं।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में रैनु हेमला (डीव्हीसीएम, प्लाटून नम्बर 2 कमाण्डर) उम्र 30 वर्ष निवासी सावनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर, इनामी 8 लाख, ज्योति ताती, मद्देड़ एरिया कमेटी, प्लाटून नम्बर 11 पीपीसीएम , निवासी तोड़का थाना गंगालूर जिला बीजापुर इनामी 5 लाख रुपये, रमेश एचाम (मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) नेशनल पार्क एरिया कमेटी, उम्र 28 वर्ष, निवासी बंदेपारा थाना मद्देड, जिला बीजापुर, इनामी एक लाख रुपये, रमेश मिच्चा (मिलिशिया प्लाटून सदस्य) नेशनल पार्क एरिया कमेटी पिता नीला उम्र 22 वर्ष निवासी बंदेपारा थाना मद्देड़ जिला बीजापुर इनामी, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ की ओर से 20 हजार का इनाम उद्घोषित वहीं अज्ञात वर्दीधारी महिला नक्सली की शिनाख्तगी शेष हैl
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरुद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत दिनों में कुल 13 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये, नक्सलियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे