कांकेर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के भानुप्रतापपुर थानांतर्गत भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग में खंडी नदी के पास तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ने दो माेटरसाइकिल सवार पांच लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन युवक और दाे युवती शामिल हैं। बीजापुर निवासी स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। भानुप्रतापपुर के एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि एक वाहन चालक जो भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दाैरान उसने दाे माेटरसाइकिल सवार काे टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो माेटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतकों को भानुप्रतापपुर अस्पताल की मर्चुरी में रखा दिया गया है। मृतकाें की पहचान की जा रही है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में दाे लड़कियां और एक पुरुष संबलपुर का निवासी है, वहीं बाकी दाे के मानपुर के निवासी हाेने की जानकारी मिली है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे