HEADLINES

झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला

रायपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी आईएएस अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू ने धारा 420 और 120 के तहत केस दर्ज किया गया है। गुरुवार देरशाम विभाग ने यह जानकारी दी।

आईएएस विनय चौबे वर्तमान में झारखंड के पंचायत विभाग में सचिव हैं। उन पर उत्पाद विभाग में बतौर सचिव पदस्थ रहने के दौरान शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। वे उत्पाद विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव भी थे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल के दौरान अपनाई गई आबकारी नीति को अपनाया था। इस नीति को क्रियान्वित करने में विनय चौबे की अहम भूमिका बताई जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तरह शराब नीति में बदलाव किया गया और नकली होलोग्राम का उपयोग कर नकली शराब बेचने का क्रय किया गया।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top