सुकमा, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुकमा जिले के चिंतलनार थानातंर्गत चिंतावागू नदी किनारे जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। मौके से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी की 30-40 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद सोमवार को चिंतलनार थाना एवं कैम्प मुकरम से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा व आसपास क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान नक्सलियों के जगरगुण्डा एरिया कमेटी व पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी किनारे जंगल-पहाड़ी में जवानों की रात्रि से मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की पुख्ता सूचना है।
उन्होंने बताया कि चिंतावागूू नदी में पानी की अधिकता एवं नक्सलियों की ओर से लगातार फायरिंग के कारण नक्सली अपने साथियों के शव को ले जाने में सफल हो गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी में भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गयी है। सुरक्षा बलों की गश्त पार्टी की सुरक्षित कैम्प वापसी हो गई है।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर