रायपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले किरंदुल थाना क्षेत्र की सीमा पर मंगलवार सुबह 6 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार मुखबिर से बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो माओवादियों ने फायर खोल दिया, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी लगातार चल रही है। सर्च ऑपरेशन के बाद ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा