

प्रयागराज/ रायपुर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे। राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह भी साथ में है। मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक गण और उनके परिवार जन भी हैं। सभी प्रयागराज के अरेल घाट पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति संगम तट पर स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे और राज्य की समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से शामिल हो रहे हैं, और छत्तीसगढ़ सरकार की इस उपस्थिति को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
