Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 24 से, अब तक लगे एक हजार 862 सवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। इस दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी।

आज साेमवार काे विधानसभा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बजट सत्र से पहले ही विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर सवाल दाखिल किए हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अब तक कुल एक हजार 862 सवाल लगाए हैं, जिनमें से अधिकांश ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। राजनीतिक मुद्दों और बजट प्रस्तावों को लेकर सदन में गर्मागर्म बहस होने की संभावना है। बजट सत्र 21 मार्च को समाप्त होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top