Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा : नेता प्रत‍िपक्ष ने बारदाना खरीद में लगाया भ्रष्‍टाचार का आरोप‍, जवाब से असुंतुष्‍ट व‍िपक्ष ने क‍िया बर्ह‍िगमन

छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बारदाना खरीद में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और विधानसभा की कमेटी से जांच कराने की मांग की। वहीं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने जांच की मांग को खारिज कर दिया, जिससे नाराज विपक्ष ने सदन से बर्ह‍िगमन कर द‍िया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बारदाना खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 17 करोड़ से अधिक बारदाने एक हजार करोड़ से क्रय किए जा रहे हैं। इन बारदानों का वजन स्टैंडर्ड बारदाने से 100 ग्राम तक कम है, ज‍िससे क‍िसान परेशान हैं। निजी जूट मिलों को फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है। इस पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि गौरीशंकर जूट मिल के बारदानों में शिकायत मिली थी। जिला प्रशासन ने इसकी जांच की, जिसमें बारदाने अमानक नहीं पाए गए। निजी जूट मिलों को फायदा पहुंचाने का आरोप गलत है। बारदानों को लेकर कहीं भी किसान परेशान नहीं हैं।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि बारदाना का वजन 580 ग्राम होता है। लेकिन जो बारदाना केंद्रों तक पहुंचा है, उसका वजन 480 ग्राम है। इस पर मंत्री ने कहा कि जूट मिल कमिश्नर परीक्षण के पश्चात् बारदाना भेजते हैं। नेता प्रतिपक्ष तरेंगा सोसाइटी जाकर आरोप लगाए थे। वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जांच की, जिसमें बारदाना अमानक नहीं मिले। बारदाना का वजन नमी के कारण कम हो जाता है। उसके बाद बारदाना का वजन 545 ग्राम है।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि इस मामले में बड़ा भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है। इसकी जांच विधानसभा की कमेटी से कराएं। इस पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि जांच की आवश्यकता नहीं है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस ने सदन से बर्ह‍िगमन कर द‍िया।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top