HEADLINES

छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना, 3 जवान घायल

बीजापुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 3 जवान घायल हुए हैं। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पी सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ तथा बस्तर फाइटर्स के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।

रविवार सुबह नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जहां सुरक्षा बलों के पहुंचते ही नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को ऑटोमेटिक हथियार समेत कई हथियार बरामद करने की खबर है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top