अररिया, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
लोक आस्था के महापर्व के चौथे दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न हुआ।
गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मध्य रात्रि के बाद से ही बड़ी संख्या में छठव्रती परमान नदी के त्रिसुलिया घाट,नहर सहित विभिन्न पोखरों और तालाबों में बने घाट पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे।घाट प भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के बाद बहते पानी की धारा में खड़े होकर छठव्रतियों ने छठी मैया की पूजा अर्चना की। प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक चीजों के साथ मनाई जाने वाली लोक आस्था के इस महापर्व छठ में श्रद्धालुओं ने फल और पूजन सामग्री से सजे सूप में अर्घ्य प्रदान किया गया।
छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।घाट सहित ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस के अधिकारी और बल मुस्तैदी से लगे रहे।विभिन्न घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मॉनिटरिंग की जाती रही।घाट पर साफ सफाई और रोशनी के व्यापक इंतजाम किए गए।किसी भी हादसे से निबटने के लिए जिला प्रशासन किनार से अररिया और फारबिसगंज में एसडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोरों की तैनाती रही।
पूरा घाट छठ के गीतों से गुंजायमान रहा।विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई थी।जहां श्रद्धालुओं ने माथा टेक पूजा अर्चना की।छठ के डाला के साथ मध्यवर्ती के बाद से ही श्रद्धालु घाट की ओर माथे पर या फिर ठेला गाड़ी से घाट पर गए।जिला प्रशासन की ओर से घाट से पहले ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।जहां तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी बलों के साथ वाहनों को पार्किंग स्थल पर लगाने की जुगत में लगे रहे।
घाट पर सांसद और विधायक समेत त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि घूम घूमकर छठव्रतियों से आशीर्वाद लेते दिखे। घाट पर निगरानी के लिए वॉच टावर का निर्माण किया गया था तो महिला छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई थी।
डीएम अनिल कुमार,एसपी अमित रंजन,एसडीएम अनिकेत कुमार,एसडीपीओ रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष मनीष रजक समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद नजर आए।वहीं फारबिसगंज में एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सभी घाटों पर घूम घूमकर विधि व्यवस्था संधारण में लगे रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर