-व्रतियों ने तोड़ा निर्जला उपवास
पूर्वी चंपारण,08 नवंबर (Udaipur Kiran) । चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया।
इसके पूर्व गुरूवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। वही शुक्रवार को सुबह-सुबह भगवान भास्कर के उषा किरण को सभी ने पूरी श्रद्धा से आराधना कर सुख समृद्धि और आरोग्य की कामना की। सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद व्रतियो ने कुलदेवी व ग्रामदेवता का पूजन कर करीब 36 घंटे का निर्जला उपवास को तोड़ा।
छठ को लेकर जिले के 6 अनुमंडल व 27 प्रखंडो में छोटे-बड़े करीब 700 से अधिक घाट बनाये गये थे। जिला प्रशासन के द्धारा सभी धाटो पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर सतत निगरानी की गई।जिले के सभी गांवो कस्बो व शहरो में जगह-जगह आस्था का सैलाब देखने को मिला।हर नदी और तालाबों में छठ व्रतियों के श्रद्धा का विहंगम दृश्य देखने को मिला।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार