छतरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छतरपुर जिले में लाेकायुक्त पुलिस ने 15 हजार की रिश्वत लेते आदिवासी महिला सरपंच को गिरफ्तार किया है। आराेपित महिला सरपंच ने कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण के बिलों के भुगतान के बदले में रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने महिला सरपंच सहित उसके पति के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
लाेकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी महेंद्र प्रताप लोधी ने शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि फरियादी के दादा के नाम पर स्वीकृत हुआ कपिलधारा कूप 2 लाख 87 हजार का स्वीकृति हुआ था। जिसके बिलों का भुगतान होना था। भुगतान के बदले में बड़ामलहरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामटोरिया सरपंच बबली आदिवासी और उसके पति सुनील आदिवासी द्वारा 15 प्रतिशत राशि की मांग की जा रही थी। जांच उपरांत आराेप सहीं पाये जाने पर लाेकायुक्त ने रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई। शुक्रवार सुबह आरोपित महिला सरपंच ने फरयादी काे अपने घर पर ही रिश्वत की राशि देने के लिए बुलाया। इस दाैरान जैसे ही उसने रिश्वत ली, उसी दौरान लोकायुक्त ने छापा मारा और रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार लर लिया है। महिला सरपंच बबली के पति सुनील आदिवासी के द्वारा यह रिश्वत की राशि ली गई थी। लोकायुक्त टीम ने जब सुनील आदिवासी के हाथ धुलाए गए, तो लाल रंग के हो गए। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया है कि रामटौरिया सरपंच बबली आदिवासी और उसके पति सुनील आदिवासी को भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। करवाई के दौरान लोकायुक्त सागर निरीक्षक रोशनी जैन, पीएस बेन एवं लोकायुक्त स्टाफ मौके पर मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे