Madhya Pradesh

छतरपुरः झांसी-खजुराहो हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, दो घायल

झांसी-खजुराहो हाईवे पर हादसे के बाद की तस्वीर

छतरपुर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मिजाजी लाल अहिरवार (45 साल), उनके दो वर्षीय बेटे शिवम और तीन वर्षीय बेटी भावना के रूप में हुई है, जबकि बादल (6 साल), काजल (5 साल) घायल हुए हैं। बाइक सवार सभी लोग ग्राम भैरा के निवासी हैं। यह लोग ओटापुरवा में अपने भांजे राकेश अहिरवार के यहां आयोजित शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये लोग एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्राम देवगांव के पास उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मिताजी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। दो बच्चे घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही वह बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top