Madhya Pradesh

छतरपुर : विद्यार्थी जीतने के साथ सीखने का निरंतर प्रयास करें: प्राचार्य

छतरपुर : भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लेखन प्रतियोगिता आयाेजित

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लेखन प्रतियोगिता आयाेजित

छतरपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय छतरपुर में बुधवार काे भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में मानक क्लब के सदस्य विद्यार्थियों के लिए मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो बी आई एस भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। पहले इसका नाम भारतीय मानक संस्थान था जिसकी स्थापना सन् 1986 में हुई थी।

इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के शशिकांत चौरसिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने उपभोक्ता हित के संरक्षण के लिए लगभग 450 वस्तुओं के मानक निर्धारित किए हैं । आम जन में जागरूकता आए और भी अपने अधिकारों को जाने इसके लिए जरूरी है कि उन्हें बी आई एस के मानकों की जानकारी हो। बी आई एस के उपभोक्ता जागरूकता प्रयासों में मानक क्लब भी शामिल है। इन्हें विद्यालय में गठित किया गया है। इस अवसर पर मनीष रसिया प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय छतरपुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानक लेखन के द्वारा विद्यार्थियों में न केवल जागरूकता उत्पन्न होगी अपितु उनके मानक लेखन में प्रयास निर्धारित मानकों में नवोन्मेष का मार्ग भी प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि जीतने के साथ.साथ सीखने की सतत प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए।

विद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन मानक क्लब के संयोजक ललित मोहन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस एल नामदेव पीजीटी गणित,मोहम्मद सलीम सिद्दीकी पीजीटी रसायन शास्त्र , प्रतीक असाटी पुस्तकालय अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद सलीम सिद्दीकी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस प्रतियोगिता में साक्षी परमार और सार्थक खरे ने प्रथम स्थान , स्नेहा पटेल एवं अदिति यादव ने द्वितीय स्थान पर रहीं , तृतीय स्थान परनवी शर्मा और मान्यस खरे ने प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कार साक्षी गुप्ता और नंदिनी हालदर को दिया गया समापन के अवसर पर विद्यालय प्राचार्य मनीष रुसिया के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top