छतरपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में अतिवृष्टि की स्थिति के कारण धसान नदी के उग्र बहाव से सड़क क्षतिग्रस्त हाे गई है । 400 मीटर लंबा ईशानगर से टीकमगढ़ मार्ग बंद कर दिया गया है। धसान नदी के बहाव से दो पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिया के बगल की सड़क बह गई है। गुरूवार काे मौके पर पहुंचकर तहसीलदार एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया है एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से आम जनता से इस मार्ग का उपयोग न करने की हिदायत दी गई है। बक्स्वाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी से शाहगढ़ रोड पर पुलिया के पास तेज बारिश के कारण हुए जल भराव से लोगों के फंसे होने की सूचना देर रात जिला प्रशासन काे प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम पहुँची। बाढ़ में फंसे लगभग 50 लोगों को संयुक्त बचाव टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है , जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू आपरेशन में प्रशासनिक एवं पुलिस टीम, एसडीइआरएफ टीम, तहसीलदार, थाना प्रभारी बक्सवाहा, चौकी प्रभारी बम्होरी उपस्थित रहे।
छतरपुर जिले में पिछले दो दिनों से जिले में लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है। जिस वजह से कई जगह पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं हरपालपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटे से तेज बारिश होने के कारण बुधवार की देर रात 20 लोग धसान नदी के एक टापू पर फंस गए थे। जिन्हें रेस्क्यू टीम और प्रशासन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बानसूजारा बांध के बुधवार की सुबह 12 फाटक खोले जाने के कारण से 2500 क्यूमेक्स पानी छोड़ गया था। जिससे धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसी कारण नौगांव तहसील की ग्राम पंचायत सरसेंड के चपरन गांव में पानी घुस जाने कारण ग्रामीण टापू पर फंस गए। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू करके उन्हें 13 घंटे बाद गुरुवार की सुबह 9 बजे सुरक्षित बाहर निकालने कामयाब हाे पाए है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, नौगांव एसडीएम विशा माधवानी, तहसीलदर संदीप तिवारी, एसडीओपी चंचलेश मरकाम थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा सहित रेस्क्यू टीम मौजूद रही। चंचलेश मरकाम ने बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव के 20 लोग धसान नदी में फंसे हुए थे। 10 पुरूष 8 महिलाएं 2 बच्चों को जिला प्रशासन, एसडीआरएफ टीम के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
छतरपुर पुलिस द्वारा बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आकलन कर निरंतर भ्रमण करने का दावा किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वासियों को सतर्कता के साथ.साथ आवश्यक व्यवस्था भी की जा रही है। पुलिया, रपटा के ऊपर पानी आ जाने से स्टॉपर लगाकर पूरी तरह से मार्ग बंद कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए व्यक्तियों को बचाव कार्य जारी रखते हुए आवश्यक प्रबंध करते हुए ऊंचाई वाले स्थान तक पहुंचाया जा रहा है, छतरपुर शहर में जलापूर्ति पिछले 48 घण्टे से बाधित है, छतरपुर नगर पालिका प्रशासन ने आने वाले 48 घण्टे तक सुधार उपरांत नलाें से पानी की सप्लाई पुन: प्रारंभ करने की काेशिश करने का दावा किया है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर