Madhya Pradesh

छतरपुर : अवैध खाद भण्डारण पर छापा, एफआईआर दर्ज

छतरपुर : ग्राम तिंदनी में बिना लाइसेंस के अवैध 120 बोरी डीएपी खाद बरामद

छतरपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । रबी सीजन के दृष्टिगत जिले के किसानों को खाद संबंधी कोई समस्या न हो के मद्देनजर जिला प्रशासन सख्त है। कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में 15 उड़न दस्ते गठित किए है और कृषि एवं कॉपरेटिव बैंक की टीम लगातार खाद गोदामों एवं निजी खाद विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में ग्राम तिंदनी रोड स्थित चन्द्रपाल साहू के गोदाम में अभियुक्त दीपेश तनय रमाकान्त पारासर निवासी न्यू कालैनी नौगांव एवं वीरेन्द्र द्विवेदी निवासी गौरिहार द्वारा 120 बोरी डीएपी उर्वरक भण्डारित पाई गई। जहां अलग.अलग कंपनियों का डीएपी खाद मिला और भण्डारण का लाइसेंस भी नही पाया गया। खाद को जब्त कर उर्वरक के नमूने लिए गए और संबंधित के विरुद्ध उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा नौगांव थाना में उर्वरक गुणनियंत्रण आदेश 1985 की धारा 07 तथा 35 ;1द्ध ए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 03 एवं 07 तथा भारतीय न्याय दण्ड संहिता 2023 की धारा 318 ;4द्ध और 316 ;5द्ध के विरुद्ध संबंधित पर नौगांव थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top