Madhya Pradesh

छतरपुर : मुख्य आरोपी हाजी शहजाद काे लेकर घर पहुंची पुलिस , खुलवाए ताले

छतरपुर : मुख्य आरोपी हाजी शहजाद काे लेकर घर पहुंची पुलिस , खुलवाए ताले

छतरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कोतवाली में पथराव करने के मामले में पुलिस ने अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिय है । घटना के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एक दिन पहले 10 हजार रुपये का इनाम व लुक आउट नाेटिश जारी कर दिया था। पुलिस ने अदालत में हाजिर होने से पहले ही ट्रैफिक थाने के सामने से गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली में लगातार पूछताछ चल रही है। इसी बीच बुधवार की दाेपहर बाद आरोपी हाजी शहजाद अली काे साक्ष्य जुटाने के लिए उसके घर ले जाया गया जहाॅ ताला खुलवाकर पुलिस विभिन्न पहलुआें पर जांच और साक्ष्य एकत्रित कर रही है एसपी अगम जैन ने भी आराेपी शहजाद से पूछताछ की है किन्तु पुलिस अभी हासिल की गई जानकारी सार्वजनिक करने में चुप्पी साधे हुए है। दावा किया जा रहा है कि तीन दिनों में पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास करती रहेगी। तीन दिन की रिमांड मिलने के बाद कोतवाली पुलिस हाजी शहजाद अली को कड़ी पुलिस अभिरक्षा में उसके घर ले गई थी। सूत्राें की माने ताे पुलिस कोतवाली में पथराव करने के मामले में कैसे याेजना बनाई व फंडिग की व्यवस्था के आलवा आराेपी हाजी शहजाद अली किस किस के सम्पर्क मे रहा है पथराव करने के पीछे और काेई साजिशकर्ता ताे नहीं है कई पहलुआें पर बारीक जांच करने के अलावा साक्ष्य जुटाने के प्रयास जारी है, हाजी शहजाद अली काे जब उसके घर नया मुहल्ला मस्तान शाह काॅलाेनी पुलिस ले गई जहाॅ खानकाह सुल्तानिया अदालत चलाता था वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया थां।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top