छतरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झांसी नेशनल हाईवे पर बागेश्वर धाम के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां एक ट्रक का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित हाेकर यात्र बस में जा घुसा। ट्रक और बस की टक्कर से बस खाई में गिर गई। हादसे में एक छात्र की माैत हाे गई, जबकि करीब 20 से अधिक यात्री घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना की जानकारी लगने ही मौके पर खजुराहो एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। ग्रामीण और पुलिस की सहायता से यात्रियों को बस से जैसे तैसे बाहर निकाला गया। इसके बाद क्रेन मशीन से बस को सीधा किया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात एक बजे के करीब हुआ। जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम तिराहे पर रीवा से ग्वालियर जा रही संध्या ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 35 पी 0273 को डंपर ने भीषण टक्कर मारी। इसके बाद बस खाई में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना की वजह ट्रक का पहिया फटना बताया जा रहा है, जिसके कारण ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर बस से टकरा गया। घटना के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सैनिक स्कूल के छात्र समर पुत्र दिनेश राठौर उम्र 14 साल निवासी भिंड, अपने पिता के साथ बस की पीछे की सीट पर बैठा था जो सीधे बस से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई हैं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। सूचना मिलते ही खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला। इस दौरान चन्द्रनगर चौकी प्रभारी मोहर सिंह और आरएसएस कार्यकर्ता रामेश्वर पटेल, अलोक तिवारी और संजू ने जांबाजी दिखाकर सभी यात्रियों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया। खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया सूचना मिलते हम लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया। वहीं, अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।
घायलों के नाम
आइबिल पसना पुत्र अलिक जेंडर, उम्र 49, जिला पन्ना
नीरज सिंह गुर्जर पुत्र सियाराम, उम्र 41, जिला पन्ना
माताप्रसाद गौतम पुत्र बांकेलाल, उम्र 47 हाथरस, उत्तरप्रदेश
ललित कुमार गौतम पुत्र रामदीन, उम्र 45 हाथरस, उत्तरप्रदेश
गंगाराम पुत्र हरिराम, उम्र 30, बबीना
राकेश पुत्र लालमन, उम्र 30, जिला रीवा
रामदीन शर्मा पुत्र रामगोपाल, उम्र 55, खुरदई
आकाश पुत्र मनीज जगत, उम्र 22, निवासी चिनैनी
सुमित सेन पुत्र शंकर, उम्र 30, जिला सतना
संजय, उम्र 45
सुजीत पुत्र राजकुमार, उम्र 31
राजकुमार, उम्र 59
मुहम्मद याकूब पुत्र इमाम बक्स, उम्र 45
पंकज, उम्र 50
प्रमोद पुत्र मुरलीधर, उम्र 42
सुधीर सिंह पुत्र रामबीर, उम्र 28
बंसराज आदिवासी पुत्र सम्पत, उम्र 55 जिला सतना
अंजू आदिवासी पत्नी रामबली, उम्र 42 (महिला )
राजकली आदिवासी पत्नी मनसुख, उम्र 50 (महिला)
इन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया
माता प्रसाद गौतम पुत्र बांके लाल, उम्र 47 निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश
ललित कुमार पुत्र रामदीन गौतम, उम्र 47 निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश
गंगाराम पुत्र हरिराम, उम्र 30 जिला बबीना
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे