Madhya Pradesh

छतरपुरः देवरी गेस्ट हाउस पहुंची पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा

छतरपुर : बहू.बेटियों को बचाना है तो सड़को पर आना ही होगा : पंडित धीरेन्द्र कृष्ण
छतरपुर : बहू.बेटियों को बचाना है तो सड़को पर आना ही होगा : पंडित धीरेन्द्र कृष्ण

छतरपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का चौथे दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रविवार को नौगांव से 22 किमी की यात्रा तय की देवरी गेस्ट हाउस में पहुंच गए हैं। यहां विश्राम करेंगे तथा विश्राम के पूर्व बुंदेली कलाकार रंगारंग प्रस्तुति देंगे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा चौथे दिन सुबह 10 बजे के बाद यात्रा नौगांव की शांति कॉलेज से प्रारंभ हुई है। देवरी रेस्ट हाउस में यात्री रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस दौरान बुंदेली कलाकार कविता शर्मा और अंजली द्वेदी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई हैं। कोठी चौराहे पर जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे तभी महिलाएं घरों की छत पर निकल आई। इसी दौरान एक छत का छज्जा टूट जाने से 8 महिलाएं नीचे गिरकर घायल हो गई। 5 महिलाओं को नौगांव असपताल में भर्ती कराया गया। वहीं तीन महिलाओं को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारी छत कमजोर है, लेकिन दिल मजबूत है। उन्होंने कहा कि अपनी बहू.बेटियों को बचाना है तो सड़को पर आना ही होगा। कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं पीछे मत रह जाना, एक हो जाना। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का शनिवार को तीसरा दिन था। चाैथे दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद यात्रा की शुरुआत हुई।

उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम से 21 नवंबर को सनातन हिंदू पदयात्रा की शुरुआत की है। हिंदू जागरण पदयात्रा में चोर गिरोह सक्रिय बताए गए है। बदमाशाें ने गले से सोने की चेन और जेब काटकर 15 हजार रुपए पार कर देने शिकायत सामने आई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू जागरण पदयात्रा में चोर गिरोह सक्रिय बताए जा रहे हैं। यह गिरोह भीड़ का फायदा उठा कर यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं और समर्थकों की पीछे से जेब काट रहे है। लोगों के गले से सोने के आभूषण खींचे जा रहे हैं। जिसके चलते एक चोर को बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने पकड़ा है। जेब काटते हुए एक इंदौर के युवक को भक्तों ने रंगे हाथों पकड़ा है। युवक के पास से चोरी के रुपए भी बरामद हुए हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक के पास से कितने रुपए जब्त किए गए हैं।

किसान मोर्चा छतरपुर अध्यक्ष भाजपा नेता बॉबी राजा गठेवारा के पिता गणपत सिंह ने बताया कि जब मैं बाबा बागेश्वर का स्वागत कर रहे थे। तभी चोर मेरी सोने की चेन गले से ले गया है। जिसकी की करीब 50 हजार के लगभग है। कदवा निवासी अनु मिश्रा ने बताया जब मैं गुरु जी बाबा बागेश्वर के दर्शन कर रही थी। तभी पीछे से मेरी जेब कट गई। बदमाश 15 हजार रुपए ले गए हैं।

वहीं शिवम दीक्षित ने बताया कि मेरी जेब काट कर चोर 4 हजार 410 रुपए ले गए। पुलिस ने लोगों से अपने सामान की स्वंय सुरक्षा करने एडवाइजरी जारी की है। यात्रा में चल रहे लोगों ने बताया कि करीब 20 से 25 लोगों की जेब काटी गई है। कई लोगों के मोबाइल भी चोरी हो गए हैं। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के पांचवें दिन देवरी रेस्ट हाउस से यात्रा प्रारंभ होगी जाे शाम को मऊरानीपुर पहुंचेगी। इस दाैरान अभिनेता संजय दत्त ,पहलवान खली शामिल रहेंगे। कॉमेडियन श्याम रंगीला और अन्य कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top