छतरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । ओरछा रोड थाना क्षेत्र के हतना निवासी 9 वर्षीय छात्र का शव नहर में मिला है। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गम्भीर लापरवाही के आरोप लगाये है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9 वर्षीय बालक महिपाल के माता -पिता दो जून की रोटी कमाने गांव से पलायन कर गए थे। तथा अपने मासूम पुत्र को माता-पिता यांनि महिपाल के दादा-दादी के पास छोड गए थे। बालक हतना ग्राम के शासकिय पाठशाला का छात्र था। प्रतिदिन की तरह छात्र महिपाल 11 बजे पढ़ने के लिए स्कूल गया था। जहां पर महिपाल ने अपना बास्ता रखकर 4 बालको के साथ नहर में नहाने चला गया था। स्कूल मध्यांतर के समय जब महिपाल हर दिन की तरह भोजन करने घर नहीं पहुचा तो उसके दादा ने स्कूल में तलाश की जहां वह नहीं मिला। इसके बाद महिपाल के 4 अन्य साथी कपड़े लेकर उसके दादा जी को नहर में डूबने की जानकारी देने पहुचे बच्चों की जानकारी प्राप्त होने के बाद महिपाल के दादा गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ घटना स्थल पर पहुचे और नहर से बालक को बाहर निकाल कर ई-रिक्शा से उपचार के लिए अस्पताल पहुचे। बिलंब होने के कारण डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने बालक महिपाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक 9 वर्षीय छात्र महिपाल के दादा ने स्कूल प्रबंधन पर और शि़क्षकों पर गम्भीर आरोप लगाए है। उन्होनें कहां की उनका नाती स्कूल में बेग रखकर गयाब था। पूछताछ करने पर शिक्षकों का कहना था कि बालक महिपाल यहीं कही होगा। उन्होने संबंधितों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले में डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय का कहना है कि उक्त घटना की जानकारी नहीं है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बुधवार दोपहर बालक महिपाल के शव का परीक्षण होने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा