Madhya Pradesh

छतरपुर :  छतरपुर में प्रकृति परीक्षण अभियान का शुभारंभ 

छतरपुर :  छतरपुर में प्रकृति परीक्षण अभियान का शुभारंभ

छतरपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया जा रहा है। जाेकि छतरपुर जिले में संविधान दिवस 26 नवम्बर, मंगलवार से प्रारम्भ होकर 25 दिसम्बर 2024 (01 माह) तक संचालित किया जाना है।

देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के प्रथम चरण में एक करोड़ से अधिक नागरिकों का शासकीय, निजी आयुर्वेद महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्रओं, शिक्षकों, चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा नियुक्त चिकित्सा अधिकारी तथा डॉक्टर, देश भर के लाइसेंस प्राप्त आयुर्वेद चिकित्सकों (वॉलेन्टियर्स) के द्वारा ऐप के माध्यम से प्रकृति प्रशिक्षण किया जाना है।

अभियान के दौरान जिन नागरिकों का प्रकृति प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्हें सकारात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये नियमित आधार पर स्वास्थ्य सलाह दी जाएगी, साथ ही यह अभियान पांचअद्वितीय विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिससे यह अभियान भारतीय चिकित्सा पद्धति को सकारात्मक संदेश देने के साथ वैश्विक स्तर पर एक नई उंचाई प्रदान करेगा।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top