Madhya Pradesh

छतरपुर : खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने पर 5 लाख का  जुर्माना

छतरपुर : पाॅच करोड़  कीमत की 21 हेक्टेयर चरनोई जमीन अतिक्रमण मुक्त

छतरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल ने 15 अनावेदकों के खिलाफ अवैध रूप से उत्खनन परिवहन व भंडारण करने पर खनिज विभाग में दर्ज प्रकरणों में प्रतिवेदन के आधार पर शुक्रवार को कुल 5 लाख 48 हजार 792 रुपए राशि की पेनाल्टी अधिरोपित कर सम्बन्धित को पेनाल्टी राशि जमा कराने के आदेश दिए गए।

जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि खनिज उत्खननए परिवहन व भंडारण परिवहन करते हुए पाए जाने पर सहाण् खनिज अधिकारी द्वारा सभी अनावेदक के वाहन ट्रैक्टर द्वारा अवैध उत्खननए परिवहन व भंडारण परिवहन करते पाए जाने पर वाहन जब्त कर मध्यप्रदेश खनिज ;अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण, नियम 2022 के नियम 19, 1, के उप.नियम 3, 1, के प्रावधानों के अंतर्गत निराकरण के लिए प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था।

उक्त सम्बंधित पर प्रकरण दर्ज कर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। जिसके जवाब में अनावेदकों के वाहन चालकों ने उपस्थित होकर दिए और बगैर ईटीपी खनिज उत्खननए परिवहन व भंडारण के अपराध को स्वीकार किया। उपरोक्त प्रकरणों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा सम्बन्धित के विरुद्ध पेनाल्टी राशि अधिरोपित कर अनावेदक वाहन चालकों द्वारा अर्थशास्ति व प्रशनन की राशि का भुगतान कर देने के उपरांत प्रकरण का प्रशमन कर वाहन मुक्त करने का खनिज विभाग को निर्देश दिया है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top