Madhya Pradesh

छतरपुर : आबकारी टीम ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, 4 लाख का महुआ लाहन नष्‍ठ

छतरपुर : आबकारी टीम ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

छतरपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खुशियों के त्योहार दीपावली और उससे पहले अवैध शराब के सौदागर मौत परोसने की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए आबकारी विभाग ने भी उनके धंधे को जड़ से खत्म कर अवैध शराब के सौदागरों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है। त्‍योहरों को देखते हुए जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं है।

गुरुवार को बिजावर एवं क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंजरपुरए भरगुवा में आबकारी टीम द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की गई है। आबकारी अधिकारी डॉ बीआर वैद्य ने बताया कि आबकारी वृत्त बिजावर स्थित कच्ची मदिरा निर्माण के अवैध डेरा पर कार्यवाही की गई। जिसमें लगभग 4 हजार किग्रा महुआ लाहन और मदिरा निर्माण की भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 08 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें तीन शराब बनाने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 78 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को जब्त किया गया। जब्त की गई सम्पूर्ण सामग्री कि कीमत 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top