Madhya Pradesh

छतरपुर : अपनी ही कार के नीचे कुचलकर व्यक्ति की मौत

घटना के बाद जिला अस्पताल में परिजन

छतरपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । छतरपुर के गढ़ीमलहरा गांव में शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति की अपनी ही कार से नीचे कुचला कर मौत हो गई। वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया था। इसी दौरान ढलान में कार लुढ़क गई और वह उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गढ़ीमलहरा गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी राघवेंद्र सिंह सेंगर (40) अपनी पत्नी ज्योति सेंगर को पेट दर्द की शिकायत पर शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे टवेरा कार से लुगासी रोड स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए थे। डॉक्टर को बुलाने के लिए उन्होंने कार चालू छोड़कर क्लीनिक का दरवाजा खटखटाया। कार ढलान पर खड़ी थी और उसमें उनकी पत्नी बैठी थीं।

इसी दौरान कार लुढ़कने लगी। राघवेंद्र ने दौड़कर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनका पैर फिसल गया और वे कार के पहिए के नीचे आ गए। कार का पहिया उनके सीने के ऊपर से निकल गया। परिजन तुरंत राघवेंद्र को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top