छतरपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को चंद्रनगर में निर्माणाधीन माटी केंद्र एवं एनआरएलएम के माध्यम से संचालित हो रहे टैराकोटा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम बलवीर रमन, ईई पीडब्ल्यूडी आर.एस. शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने माटी केंद्र का समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में बनाए जा रहे म्यूजियम, कैफे, आदि की समीक्षा की। साथ ही रखरखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि टूरिज्म पर फोकस करते हुए कार्य को तकनीकी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टैराकोटा केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि लोगों की जानकारी के लिए बाहर बोर्ड लगाने एवं मिट्टी से बनाई जा रही सामग्री के फोटो एवं रेट सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि महिलाओं में मिट्टी से बनाई जा रही चीजों की अनोखी कला है। उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं के कार्यों की सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि सड़क किनारे बड़ा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मिट्टी से निर्मित मूर्तियों, खिलौने एवं अन्य सामग्री को प्रदर्शनी के रूप में कमरे में सजाने के निर्देश दिए। ताकि पर्यटकों का रुझान बढ़े। कलेक्टर ने एनआरएलएम को केंद्र में निर्मित सामग्री की मार्केटिंग करने के निर्देश दिए एवं रेट सूची को लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि खजुराहो एवं पन्ना घूमने के बाद लोग माटी केंद्र जरूर आए। कलेक्टर ने टैराकोटा भवन की रंगाई पुताई कराने एवं उसे आकर्षित बनाने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर