छतरपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।छतरपुर के नौगांव थाना में सोमवार सुबह एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चार युवक कट्टा और डंडा दिखाकर एक परिवार के साथ झूमा-झटकी करते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है, कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के घर राजीनामा के लिए दबाव बनाने के लिए गए थे, इसके बाद परिवार से उनका विवाद हो गया। इसी दौरान उनका विवाद हो गया और जाति सूचक गाली गलौज करते हुए कट्टा और डंडा दिखाकर परिवार को धमकाया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने नौगांव थाने में मामला दर्ज करवाया है। जब युवक कट्टा से परिवार को धमका रहे थे तभी एक युवती ने मोबाइल में घटना का वीडियो मोबाइल में बना लिया और वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार, मुन्नी देवी उम्र 55 वर्ष निवासी मऊसहानिया की रहने वाली है।
विगत रविवार सुबह करीब 6ः30 बजे चार युवक दो बाइक पर सवार होकर घर के दरवाजे पर लात मार कर जाति सूचक गालियां देने लगे। तभी परिवार के लोग घर के बाहर निकले और विवाद का कारण पूछने पर गाली गलौज देते हुए हरिजन एक्ट का केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। मना किया तो कट्टा और डंडा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। और परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर मौके से भाग गए। जिसकी शिकायत नौगांव थाने में दर्ज कराई गई है। आवेदन की शिकायत पर नौगांव थाना पुलिस ने दीपेंद्र उर्फ डीपी सिंह पिता महंत सिंह, अंकुश सिंह निवासी मऊसहानिया सहित अन्य दो लोगों पर धारा 115(2), 296,351(2), 3(5),3(1)द,3(1)ध, 3(2),25/27 के तहत मामला दर्ज किया है। मुन्नी देवी ने बताया हमारा पूर्व से इन लोगों के साथ विवाद चल रहा है। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि इस मामले में आवेदक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है एक आरोपी को कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया है। बाकीआरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा