Madhya Pradesh

छतरपुर: पीएम किसान सम्मान निधि पाने किसानों की ई-केवाईसी के लिए लग रहे कैंप

छतरपुर:कृषकों की ई-केवायसी के लिए  जिलेभर में कैंप का आयोजन

छतरपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही ऐसे किसान जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे कृषकों को बैंक खाते से आधार को लिंक और ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में किसानों की ई-केवाईसी कराने के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है और घरों पर लोगों को सूचित भी किया जा रहा है।

सोमवार को राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में बक्सवाहा, बड़ामलहरा, महाराजपुर, नौगांव, राजनगर, लवकुशनगर सहित विभिन्न ग्रामों अलीपुरा, बसारी, बुड़रख, गौरारी, महेबा, चंदवारा, लुगासी, जुझारनगर, डिकोली में भी कैंप लगाकर ई-केवाईसी की गई। महेबा में एडीएम मिलिंद नागदेवे ने ई-केवाईसी कार्य का निरीक्षण कर हितग्राहियों को ई केवायसी होने का प्रमाण सौंपा। इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर उपस्थित रहे। कृषक पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी सीएससी सेन्टर व एमपी ऑनलाइन से भी करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हितग्राही जिन्होंने ई-केवायसी नहीं कराई है। वह तत्काल बैंक खाते से आधार को लिंक कर ई-केवायसी कराएं।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top