Madhya Pradesh

छतरपुर : मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार के साथ मनाया गया एड्स दिवस

छतरपुर : मेरा स्वास्थ्यए मेरा अधिकार के साथ मनाया गया एड्स दिवस

विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किए गए आयोजित

छतरपुर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा रविवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरुकता कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। जिला चिकित्सालय में मौजूद समस्त चिकित्सा अधिकारियों द्वारा रेड रिबन लगाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरपी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ जीएल अहिरवार उपस्थित रहे। साथ ही आरएमओ डॉ अमित अग्रवाल ओएस्टी नोडल अधिकारी डॉ अभय सिंह एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति नोडल अधिकारी डॉ रविन्द्र पटेल एवं डॉ ऋषि द्विवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेन्द्र खरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य, समुदाय में जो लोग एचआई्व्ही के साथ जी रहे है उनके साथ हमें भेदभाव नहीं करना है और उनको भी मुख्य धारा में जोड़ना है जिससे उनके अंदर कोई भेदभाव का भाव पैदा ना हो पाये। सभी समुदायों को आगे आकर नेतृत्व करना होगा जिससे एचआईव्ही एड्स का खात्मा जल्द से जल्द हो सके।

रैली का शुभारम्भ बैण्ड बाजे के साथ किया गया। जिसमें 200 विधार्थी एवं जिला चिकित्सालय स्टाफ रैली में शामिल हुये। रैली में मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता फैलाई गई उसके बाद महिला समिति कार्यालय में कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात जिला जेल छतरपुर में जाकर 433 बंदीजन एवं समस्त स्टाफ को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को देखकर सभी बंदीजन ने डीटीओ का आभार व्यक्त किया। रैली में 3 प्रचार वाहन लगाये गये जिन्होंने पूरे शहर में पूरे दिन प्रचार प्रसार किया। छतरपुर शहर में रैली के माध्यम से लगभग 15 हजार व्यक्तियों को जागरूक किया गया साथ ही निजी नर्सिंग कॉलेजों के बच्चों ने रैली में शामिल होकर आमजन को जागरूक करने के लिए आईई्सी सामग्री बांटी। रैली में जिला अस्पताल के एसटीआई केन्द्र से सचिन चौरसिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top