छतरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर थाना बमनौरा घुवारा अंतर्गत आरोपी भारत राजा बुंदेला निवासी अमरवा से 91.8 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा जब्त की गई। साथ ही संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आबकारी उपनिरीक्षक राजेंद्र बिलवार, अजय वर्मा, गजेंद्र यादव उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण एवं डूडा अंतर्गत कार्यों की विभागीय समीक्षा की गई है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में विभागीय बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, राष्ट्रीय राजमार्ग, सीएम साइज स्कूल, सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर जैसवाल ने नगरीय निकायों के निर्माण कार्य, स्वच्छता संवाद, तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं छतरपुर सहित 8 निकायों के वॉटर सेनिटेशन प्लान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास जो निर्माणरत हैं उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही निकाय स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कायाकल्प योजना में रोड रेनोवेशन का कार्य कराने एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना में रोड चौड़ीकरण, बीटीसीसी एवं नाली निर्माण और संजीवनी क्लिनिक सहित अन्य कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा जिनका कार्य पूर्ण हो चुका हैं उन्हें हैण्डओवर किया जाए। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग अंतर्गत निर्माण कार्यों में गति लाते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही छतरपुर शहर के स्टेडियम के अधूरे कार्य को पूर्ण कर जल्द खोलने के निर्देश दिए पीडब्ल्यूडी अधिकारी से टेंडरों की पूर्ण जानकारी ली एवं जिनकी स्वीकृति शासन से नहीं मिली है। उन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। सेंट्रल लाइब्रेरी एवं दिव्यांगों के लिए बनाया जा रहा संवेदी पार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने कहा सभी निर्माण एजेंसियों को जिले में निर्माणरत कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण करने और जिन कार्यों के टेंडर हो चुके है उन्हें जल्द शुरू कराया जाए। कलेक्टर ने बड़ामलहरा, बिजावर, गौरिहार में बनाएं जा रहे सिंथेटिक रनिंग ट्रैक एवं चन्द्रनगर में बन रहे माटी केन्द्र की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि गौरिहार के महायाबा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की पुनः जमीन आवंटन कराएं। साथ ही बिजावर में बनने वाले सिविल अस्पताल की ड्राइंग को एक हफ्ते में स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।
सड़कों के मरम्मत का कार्य जारी
म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा वर्षा ऋतु में आम नागरिकों को सुगम यातायात सुनिश्चित कराने सड़क मरम्मत का कार्य निरंतर किया जा रहा है। मैदानी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित मार्गाें पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है और वर्षा ऋतु में गड्ढ़ों को भरने का कार्य निर्वाध रूप से जारी है। सामान्यतः सड़कों की मरम्मत एवं रसारखाव का कार्य वर्षा ऋतु उपरांत माह अक्टूबर से प्रारंभ किया जाता है। इस बार एमपीआरडीसी द्वारा वर्षा ऋतु में भी सड़कों की मरम्मत पेच रिपेयर का कार्य किया जा रहा है। निगम के मुख्य अभियंता, संधारण बी.एस. मीना द्वारा बताया गया कि म०प्र० सड़क विकास निगम द्वारा आम जनता के सुलभ एवं सुगम यातायात हेतु वर्षा ऋतु में सड़क सुधार के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। निगम की प्राथमिकता है कि वर्षा ऋतु में नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर