छतरपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर बुधवार की सुबह 460 बोरी अवैध रूप से भंडारित डीएपी खाद जब्त करने की कार्यवाही की गई है। राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा जब्त खाद की कीमत 6 लाख 21 हजार रुपए आंकी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में ग्राम कालापनी में जब्त अवैध खाद डीएपी परिवहन पर कुल 12 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिनमें 6 अज्ञात है। इनके द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया जो दंडनीय है।
संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा थाना ओरछा रोड में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3ए8ए एवं 19 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 वटे 7 एवं भारतीय न्याय सहायता 2023 की धारा 318। 3 वटे 5 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है जिसमें 460 बोरी डीएपी खाद अवैध परिवहन करने पर संबंध पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसकी कीमत 6 लाख 21 हजार रुपए है। साथ ही जब्त ट्रक की कीमत लगभग 32 लाख रुपए है। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर मौके पर टीम बनाकर छापा मार कार्रवाई की गई। जिसमें पता चला कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ट्रक जिसमें 460 बोरी डीएपी रखी हुई थी। उनकी सप्लाई छतरपुर के ग्राम कालापानी में की जा रही थी। मौके पर ट्रक सहित खाद की बोरी जब्त की गई। साथ ही कृषि अधिकारी का कहना है कि संभवतः ट्रक में जो डीएपी है वह नकली है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर