छतरपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली थानांर्गत बुधवार को पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। आराेपित के पास से 12 बाइक जब्त की है। जिसकी कुल कीमत 7 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सितंबर महीने में जिला अस्पताल के पास सहित अन्य स्थानों से बाइक चोरी के मामले दर्ज किए गए थे। चोरी की मोटरसाइकिल संबंधी अपराधों के तीन आरोपी पूर्व में ही सलाखाें के पीछे भेजे जा चुके हैं। इनमें दीपेश जैन निवासी बड़ा मलहरा हाल इंदौर ,दिनेश कुशवाहा निवासी सेंधपा थाना बड़ामलहरा दौलत उर्फ गोलू विश्वकर्मा निवासी सेंधपा थाना बड़ामलहरा , जगन उर्फ जगजीवन पिता गुरुवा अहिरवार निवासी ग्राम सेंधपा थाना बड़ामलहरा चौथे आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की गई है।
आरोपितों के पास से जिला छतरपुर से रजिस्टर्ड 4 दिल्ली से रजिस्टर्ड 1 इंदौर रजिस्टर्ड 4 देवास से रजिस्टर्ड 1 और टीकमगढ़ से रजिस्टर्ड 1 बाइक बरामद हुई है। पहले पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ पर उनके साथ चोरी में सम्मिलित चौथे आरोपी के संबंध में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं से संबंधित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। चौथे आरोपी के पास से एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कीमत 90 हजार रुपए बरामद की गई। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके पहले 3 आरोपियों को जेल भेजा था। जिनके पास से 12 मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 7 लाख 10 हजार रूपए जब्त की गई है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर