जम्मू, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए क्रॉस स्वॉर्ड्स डिवीजन के चिनाब गनर्स ने अखनूर के चौकी चौरा में परदया मोड के पास दो दिवसीय पशु चिकित्सा क्लिनिक का आयोजन किया जिसका उद्देश्य खानाबदोश बकरवाल समुदाय की आजीविका का समर्थन करना था। इस पहल ने सतत विकास और सद्भावना के प्रति भारतीय सेना के समर्पण को उजागर किया।
शिविर में टीकाकरण, रोग निवारण कार्यशालाओं और उन्नत पशुधन प्रबंधन सत्रों सहित व्यापक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। अखनूर और चौकी चौरा के पशु और भेड़ पालन विभागों के विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों और पशु चिकित्सा सहायकों ने भेड़, बकरी, घोड़े और कुत्तों सहित 300 से अधिक जानवरों का उपचार सुनिश्चित करते हुए इस प्रयास में सहयोग किया। निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं और पशु चिकित्सा दल दूरदराज के बकरवाल डेरों तक पहुँचे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी जानवर अकेला न रहे।
चौकी चौरा के तहसीलदार और नायब तहसीलदार, चौकी चौरा के टीएसओ, बीडीसी चेयरमैन, सरपंच और ग्रामीणों सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर में भाग लिया और चेनाब गनर्स की उनके प्रभावशाली आउटरीच के लिए सराहना की। इस पहल का समापन चाय और जलपान के साथ हुआ। बकरवाल समुदाय ने भारतीय सेना के इस महत्वपूर्ण कदम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा