Maharashtra

चेंबूर अग्निकांड : घर जल रहा था और मददगार लूट रहे थे, तिजोरी से साढ़े चार लाख कैश और 100 ग्राम सोना गायब

चेंबूर अग्निकांड : एक दीपक ने गुप्ता परिवार के 7 लोगों के जिंदगी का दीपक बुझा दिया

मुंबई, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के सनसनीखेज चेंबूर अग्निकांड में मदद के लिए घर में घुसे लोगों ने ही घर में लूटपाट कर द है। इस तरह की शिकायत सोमवार इस घटना में बचे छेदाराम गुप्ता ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। छेदाराम गुप्ता ने आरोप लगाया है कि जब घर जल रहा था तो वे अपने घर के सदस्यों को बचाने का प्रयास तो कर ही रहे थे, इसी दौरान उन्होंने घर की तिजोरी में रखे करीब साढ़े चार लाख कैश और 100 ग्राम सोने को भी निकालना चाहा लेकिन तिजोरी का ताला पहले से ही टूटा हुआ था। इस मामले की छानबीन चेंबूर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

जानकारी के अनुसार छह अक्टूबर को तडक़े चेंबूर में स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 7 साल की लडक़ी और 10 साल का लडक़ा शामिल है। इस घटना में छेदाराम गुप्ता और एक अन्य सदस्य भी झुलस गए थे। इस घटना से एक तरफ जहां पूरी मुंबई सदमे में है, वहीं आग बुझाने के बहाने आए किसी शख्स ने घर में लाखों रुपये की डकैती कर घर की तिजोरी में करीब साढ़े चार लाख कैश और 100 ग्राम सोना लूट लिया। इसका पता तब चला,जब इस परिवार के सदस्य इस तिजोरी में मौजूद दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेने के लिए इस घर में दाखिल हुए तो उक्त तिजोरी टूटी हुई पाई और उसमें रखे सामान चोरी हो गए।

इस संबंध में परिवार ने आज चेंबूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और इन गहनों की तलाश करने की मांग की है और यह मांग मुख्यमंत्री से की है। परिवार का कहना है कि हालांकि मुख्यमंत्री ने इस घर को बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top