Delhi

द‍िल्‍ली में कल न‍िकलेगा चेहल्लुम जुलूस, पुलिस ने कसी कमर

नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । द‍िल्‍ली में सोमवार को श‍िया समुदाय की तरफ से चेहल्‍लुम जुलूस न‍िकाला जाएगा। इसके चलते द‍िल्‍ली की कई सड़कों और इलाकों में ट्रैफ‍िक न‍ियमों में बदलाव क‍िए गए हैं। इस दौरान आम लोगों को क‍िसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस और द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की तरफ से कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही प्रभाव‍ित नहीं हो, इसकी भी खास व्‍यवस्‍था की गई है।

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से जारी यातायात द‍िशा-निर्देश में कहा गया है क‍ि धार्म‍िक संगठनों की ओर से सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे से चेहल्‍लुम जुलूस अलग-अलग इलाकों से न‍िकाला जाएगा।

इसमें करीब 5 से 6 हजार लोगों के श‍िरकत करने की संभावना है। इसकी शुरुआत पहाड़ी भोजला से होगी। जुलूस दरगाह-शाह-ए-मर्दन से न‍िकलते हुए अलग-अलग इलाकों से होते हुए कर्बला, जोर बाग (लोधी रोड) पहुंचेगा। कर्बला पर इबादत के ल‍िए करीब 20 से 25 हजार लोगों के एकत्र होने की संभावना है। इसमें मह‍िलाएं और बच्‍चे भी शाम‍िल होंगे। इसके अलावा कई वीआईपी, ड‍िप्‍लोमेट्स, खाड़ी देशों के एम्‍बेसडर भी मजल‍िस में शाम‍िल हो सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top