
स्वॉट टीम द्वारा शहर मे निंरतर की जा रही गश्त
रोहतक, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस को ध्यान मे रखते हुए राेहतक पुलिस ने मंगलवार से बम निरोधक दस्ता तैनात किया है। जिला पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ता व स्वाट टीम को मिलाकर एक विशेष टीम तैयार की गई है। स्वॅाट टीम आधुनिक हथियारों से लैस है तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। इसका सीधा सम्पर्क जिला कंट्रोल रुम तथा उच्च अधिकारियों से रहेंगा। साथ ही बम निरोधक दस्ता के पास बम का पता लगाने व निष्कर्य करने के सक्षम उपकरण उपलब्ध है। विशेष टीम शहर के प्रमुख स्थलों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि के अलावा शहर के बाजार व व्यस्त इलाके जैसे रेलवे रोड, किला रोड, कपडा मार्केट, शोरी मार्किट, बडा बाजार, गांधी कैम्प मार्किट, भिवानी स्टेण्ड, डी-पार्क आदि जगहों पर गस्त करेगी तथा निरंतर जांच करेगी। बम निरोधक दस्ते द्वारा आज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग आदि स्थानो पर बारिकी से जांच की गई। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियो से गहनता से पूछताछ की गई। अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वॅाट टीम व क्यूआर टीम जो आधुनिक हथियारों से लैस है शहर में निरंतर गश्त कर रही है।
बम निरोधक दस्ते द्वारा निरंतर भीड-भाड वाले व महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा। इसके अतिरिक्त आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है तथा सतर्क रहने बारे हिदायत दी गई। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूनें दे। रोहतक पुलिस का सहयोग करें। रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर चौकिंग अभियान चलाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
