Uttar Pradesh

दिल्ली की घटना के मद्देनजर काेचिंग सेंटरों पर चला चेकिंग अभियान

औरैया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुई घटना के बाद जिले व कस्बे कोचिंग संस्थानों व लाइब्रेरी में उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दो कोचिंग संस्थानों सहित लाइब्रेरी पर कार्यवाही भी अमल में लाई गई।

दिल्ली में पुराना राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद यह कार्रवाई की गई है। तहसील क्षेत्र की कई टीमों ने विभिन्न इलाकों में संचालित कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण भी किया।दिल्ली में पुराना राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर जागे और बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को सील कर दिया।

नगर पंचायत के अभियंताओं की मिलीभगत से ही ये बेसमेंट बनाए गए थे। यह कार्रवाई भी शासन की सख्ती के बाद हो पाई है, लेकिन अवैध बेसमेंट और बिल्डिंग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बुधवार को जिले के तीनों तहसील क्षेत्र में कई टीमों ने विभिन्न इलाकों में संचालित कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण भी किया।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top