कैथल, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ तीन लाख 28 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
खाते से रुपए कटने के बाद जब उस व्यक्ति ने आरोपी के पास कॉल की तो उसका फोन उठाना बंद कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राजा राम ने साइबर थाना में शिकायत दी कि उसका पीएनबी बैंक में खाता है। 31 दिसंबर को उसके पास एक नंबर से काॅल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आप 20 हजार से 20 लाख तक का लोन ले सकते हो। 01 जनवरी को उसके पास दोबारा उसी नंबर से वीडियो कॉल आई।
आरोपी ने उसका आधार कार्ड व पैन कार्ड का नंबर मांगा जो उसने उसे दे दिया। 4 जनवरी को उसके खाते से 3 लाख 28 हजार रुपए कट गए। जब उसने आरोपी से इस बारे में पूछने की कोशिश की तो उसने कॉल उठानी बंद कर दी। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।
साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज