पुलिस ने किया मामला दर्ज
कैथल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । युवती को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में डाटा ऑपरेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक लाख रुपए ठग लिए। चीका निवासी देवेंद्र कौर की शिकायत पर शमशेर बाजीगर के विरुद्ध चीका थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि आरोपी की उसके पिता के साथ जान पहचान थी। उसने उसके पिता को कहा था कि अगर आपकी बेटी को सरकारी नौकरी पर लगवाना है तो वह नौकरी दिलवा सकता है। शमशेर ने कहा कि एसबीआइ बैंक में डाटा एंट्री आपरेटर के तौर पर क्लर्क लगवा देेगा। इसके लिए एक लाख रुपये खर्च होंगे।
वह उसकी बातों में आ गए और अप्रैल 2024 में अलग-अलग तारीख को एक लाख रुपये दे दिए थे। पैसे लेने के बाद वह नौकरी को लेकर टाल मटोल करने लगा। उसे एक कौशल रोजगार निगम का फर्जी पत्र दे दिया था। जांच करवाने पर फर्जी होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद शमशेर बाजीगर ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। वह अपने पिता के साथ उस के कार्यालय में गई तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
उसके पैसे देने से मना कर दिया और वह उन पर ही एससी एसटी का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देने लगा। शमशेर बाजीगर ने यह भी कहा कि कहीं भी उसकी शिकायत दे दो कुछ नहीं होगा। उसकी पुलिस वालों के साथ जान पहचान है। पीड़ितों का कहना है कि वह पहले भी कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी कर चुका है। चीका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ बलजीत सिंह को सौंप दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज