CRIME

ऑनलाइन एप में पैसा दोगुना करने के चक्कर में लाखों की ठगी

सोलन, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर सोलन के एक व्यक्ति को दोस्ती करना इतना महंगा पड़ा कि उसने पैसे दोगुना करने के चक्कर में तेरह लाख रुपए से अधिक की ठगी का शिकार हो गया है । जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है । शिकायत मिलने के बाद सोलन सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सोलन के रहने वाले मोहन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक महिला से जान-पहचान हुई थी, जिसने इसे ऑनलाइन एप के बारे में बताया और कहा कि इस एप से अच्छी कमाई होती है।

उसके कहने पर इसने वह एप डाऊनलोड की और यू.पी.आई. के माध्यम से इस पर पांच हज़ार रुपए ट्रांसफर कर दिए । उसके बाद एप में वह रकम दोगुनी दिखाई दी । लेकिन जब इसने पैसे को अपने बैंक अकाऊंट में ट्रांसफर करना चाहा तो पैसे ट्रांसफर नहीं हुए । इस संबंध में महिला दोस्त ने इसे कहा कि उसे यदि इस पैसे निकालना है तो उसे पहले आठ लाख रुपए ट्रांसफर करने होंगे, इसके बाद सारी राशी निकल जाएगी । पैसा निकालने के लालच में इसने अपने दोस्तों व रिश्तेदोरों से पैसे लेकर ट्रांसफर कर दिए । लेकिन इसके बावजूद पैसे विड्राल नहीं हुए।

शिकायतकर्ता इस एप में लगभग तेरह लाख, अड़तालीस हज़ार, दो सौ रुपए गंवा चुका है। लाखों रुपए गंवाने के बाद होश में आए व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज करवाई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top