Haryana

सोनीपत: लॉटरी के झांसे में साढे चार लाख की ठगी

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के खरखौदा में एक युवक ने लॉटरी निकलने का झांसा देकर एक व्यक्ति से चार लाख 50 हजार

रुपये ठग लिए और फरार हो गया। पीड़ित व्यक्ति,वार्ड-6 निवासी भीम सिंह ने खरखौदा थाने

में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार

को भीम सिंह ने बताया कि वह किसी काम से खरखौदा के दिल्ली चौक पर गया था, जहां उसे

तीन युवकों ने लॉटरी का लालच देकर फंसाया। युवकों ने उसे 4.5 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का

झांसा दिया और कहा कि उसे यह रकम नकद दिखानी होगी, जिसके बाद ही उसे लॉटरी का पैसा

मिलेगा। युवकों पर विश्वास कर भीम सिंह उन्हें अपने घर ले गया और अपनी पुत्रवधू से

4.5 लाख रुपये लाने को कहा। पुत्रवधू ने बिना किसी सवाल के यह राशि ला दी, जिसे भीम

सिंह ने युवकों को सौंप दिया।

रुपए

मिलते ही युवकों में से एक ने भीम सिंह को स्कूटी पर बाइपास स्थित एक तथाकथित ऑफिस

आने के लिए कहा। जब भीम सिंह वहां पहुंचा, तो उसे अहसास हुआ कि वहां कोई ऑफिस नहीं

था और युवक उसे धोखा देकर पैसे लेकर भाग चुके थे। पीछा करने पर भी वे युवक हाथ नहीं

आए। भीम सिंह का कहना है कि आरोपियों का पता आसपास के सीसीटीवी कैमरों से लगाया जा

सकता है। खरखौदा

थाने के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि भीम सिंह की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया

गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top