Haryana

गुरुग्राम: शादी डॉटकॉम पर आटो-पे ऑप्शन बंद करने के नाम पर ठगे पांच लाख 

फोटो नंबर-05: पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी।

-पुलिस ने शादी डॉट कॉम के फर्जी प्रतिनिधि को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शादी डॉट कॉम का प्रतिनिधि बनकर शादी डॉट कॉम पर ऑटो-पे ऑप्शन बंद करने के नाम पर ठगी कर ली गई। इस ठगी की वारदात को अंजाम देने का एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 मोबाईल फोन, एक सिल्वर बार, आठ आधार कार्ड, छह एटीएम, क्रेडिट कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया है।

थाना साईबर दक्षिण गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा कि दो दिसंबर को उसके बैंक खाता से 1988 रुपये ऑटोमेटिक डेबिट हो गया। उसने अगले दिन शादी डॉट कॉम पर अपने ऑटो-पे ऑप्शन को बंद कराने के लिए गूगल पर शादी डॉट कॉम के कस्टमर केयर के नंबर ढूंढे। गूगल से लिए नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। इसके बाद उनके पास एक व्यक्ति की कॉल आई। उसने सहायता करने की बात कही। फिर नेटवर्क समस्या बताकर वाट्सअप कॉल की। कॉल करने वाले ने उससे कई जानकारी मांगी। तब उन्हें उस व्यक्ति पर संदेह हुआ। तब तक उसने अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना खाता बंद कराया, तब तक खाते से करीब पांच लाख रुपये निकाले जा चुके थे। पीडि़त की इस शिकायत पर थाना साईबर दक्षिण में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की। साईबर थाना प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार की टीम ने इस साईबर ठगी के आरोपी को चेन्नई से काबू किया है। आरोपी की पहचान जाफीर अंसारी निवासी गांव जरगढ़ी जिला देवघर झारखंड के रूप में हुई है।

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह और उसके अन्य साथियों ने शादी डॉट के कस्टमर केयर के नाम से अपना नंबर दिया हुआ है। जब भी कोई इस कस्टमर केयर का नंबर ढूंढता है तो इनका नंबर सर्च इंजन में नजर आता है। इसके बाद उन्हें पता चला जाता है कि किसने नंबर सर्च किया है। उनके पास कोई व्यक्ति मदद के लिए कॉल करता है या फिर वे स्वयं ही उस व्यक्ति के पास कॉल कर लेते हैं। मदद के नाम पर एक लिंक पर क्लिक करवाकर स्क्रीन शेयर करके बैंक खाते की जानकारी हासिल करते हैं। फिर धोखाधडी़ की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से धोखाधड़ी में प्रयोग किए गए 14 मोबाईल फोन व एक सिल्वर-बार, आठ आधार कार्ड, छह एटीएम/क्रेडिट कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top