सोनीपत, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा
के गांव निजामपुर माजरा की अंजू के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर 90 हजार रुपये की ठगी
का मामला सामने आया है। बुधवार को अंजू ने बताया कि वह गांव के बस स्टैंड के पास स्थित
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। कार्ड डालते ही एक युवक एटीएम केबिन
में घुस आया और मदद के बहाने उसका कार्ड बदल लिया।
युवक
ने कार्ड को बाहर निकालते हुए अपना कार्ड दिखाया और फिर उसका कार्ड मशीन में डालने
का नाटक किया। पैसे न निकलने पर अंजू बाहर आ गई। थोड़ी देर बाद उसके फोन पर 90 हजार
रुपये निकलने के मैसेज आए। जब उसने कार्ड चेक किया तो पता चला कि उसका कार्ड बदलकर
किसी फिरदोश बानो के नाम का कार्ड दे दिया गया है। अंजू ने तुरंत बैंक से संपर्क कर
कार्ड ब्लॉक करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर
दी है
(Udaipur Kiran) परवाना