Chhattisgarh

लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने ननि लगाई चौपाल

ननि द्वारा लगाई गई चौपाल में अपनी बात रखते हुए वार्डवासी।

धमतरी, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।नगर पालिका निगम धमतरी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान निकालने के उद्देश्य से 20 फरवरी से पांच मार्च तक प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे से 10 बजे तक सफाई चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में जाकर जनता से सीधे संवाद कर सफाई से जुड़ी समस्याओं को सुना और निराकरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में पहले दिन 20 फरवरी को सदर उत्तर वार्ड व बनिया पारा वार्ड के लिए चौपाल का आयोजन गुजराती भवन तथा हटकेश्वर एवं शीतल पारा स्थित हटकेश्वर मंदिर परिसर में सफाई चौपाल आयोजित की गई। इन चौपालों में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं नगर निगम के समक्ष रखीं। चौपाल में नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा ने सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नागरिकों से यूजर चार्ज देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और नगर निगम का सहयोग करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से कचरा निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि कचरे को डस्टबिन में डालें और इसे निर्धारित कचरा गाड़ियों में ही दें, ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि इधर-उधर कचरा फेंकने की आदत छोड़ें और स्वच्छता मिशन का हिस्सा बनें।सफाई चौपाल के बाद महापौर रामू रोहरा ने बनिया पारा वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को जाना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा, पार्षद नीलेश लूनिया और पिंटू यादव, वरिष्ठ नागरिक मिथलेश सिन्हा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

गोलबाजार में सब्जी व्यापारियों ने की शौचालय निर्माण की मांग: गोलबाजार परिसर में उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों के सामने स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपने कचरे को डस्टबिन में डालें और नगर निगम की गाड़ियों में ही दें, ताकि बाजार क्षेत्र साफ-सुथरा बना रहे। गोलबाजार के सब्जी व्यापारियों ने शौचालय निर्माण की मांग की। इस पर महापौर रामू रोहरा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही इस मांग के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में भी सुधार किया जाएगा। व्यापारियों ने सफाई बनाए रखने के लिए निगम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

नाग देव मंदिर के पास नागरिकों ने दिए सुझाव: आयुक्त प्रिया गोयल ने नाग देव मंदिर के पास आयोजित सफाई चौपाल में हिस्सा लिया। यहां आयुक्त ने पार्षद उमा ध्रुव, पूर्णिमा देवांगन के साथ आम नागरिकों से सीधा संवाद किया, सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए केवल नगर निगम ही नहीं, बल्कि नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने घरों और दुकानों के सामने कचरा जमा न करें और सफाई में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कचरा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन में डालने, गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top