Uttrakhand

जीवन को आत्मसात करने को प्रेरित करता है रक्तदान: आदेश चौहान

रक्तदान शिविर फोटो

हरिद्वार, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन पीजी कॉलेज में कॉलेज की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई), जनता चौरिटेबल ट्रस्ट, वी केयर डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है जो मनुष्य की जान को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और रक्तदान के माध्यम से सेवा का भाव भी जाग्रत होता हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरके सिंह ने कॉलेज परिवार को बधाई देते हुए कहा कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रहकर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने अपने संदेश में सभी अतिथियों एवं रक्तदान दाताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आपके रक्त की प्रत्येक बूंद किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है।

संयोजक डॉक्टर प्रदीप त्यागी ने कहा कि रक्तदान की प्रक्रिया रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता हैं।

इस अवसर पर वैभव बत्रा, यादविंदर सिंह, शिवम त्रिपाठी, कशिश ठाकुर, कंचन रावत, जोया, पूजा अरोड़ा, दिनेश कुमार सहित कुल 55 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर के अलावा 120 छात्र छात्राओं के नेत्रों की जांच तथा बीएमडी परीक्षण भी किया गया।

इस अवसर पर वी केयर से लैब टेक्नीशियन भावना शर्मा तथा योगेश कुमार, अन्नू सैनी, ब्लड बैंक के एमडी राकेश कुमार, पूजा, सचिन, श्याम, हरिफ आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top