Uttar Pradesh

चौधरी साहब ने मजबूती से लड़ी थी किसान, मजदूरों की लड़ाई

फाइल फोटो चौधरी चरण सिंह

हाथरस, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को कस्बा देहात में किसानों के मसीहा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाई गई। मथुरा अड्डा स्थित स्मारक पर हवन यज्ञ में आहुतियां देकर मंगल कामना की गई। स्मारक पर आयोजित हवन यज्ञ में विधायक गुड्डू चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी, रालोद जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता और चौधरी साहब के अनुयायियों ने आहुतियां दी। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने बताया कि चौधरी साहब ने भूमि सुधार कानून, स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के साथ किसान, मजदूर की लड़ाई पूरी दमदारी से लड़ी। इसलिए उन्हें सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया है।

इस मौके पर विधायक गुड्डू चौधरी, केशव सिंह, महिपाल सिंह, विश्वबंधु पाराशर, चंद्रेश चौधरी, सचिन पचहरा, इरफान मलिक, चंद्रकांत बधौतिया, बहादुर सिंह एडवोकेट, श्रीकृष्ण, सुआ पहलवान, सोनू चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, चौधरी रामअवतार आदि मौजूद रहे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर डब्बू के नेतृत्व में हरस्वरूप वर्मा, तपन जौहर, चरण सिंह, ओमवीर प्रधान, लक्ष्मण प्रसाद आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top