जलपाईगुड़ी, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के बामनडांगा चाय बागान संलग्न एक कृषि क्षेत्र में अपने पशुओं को चरा कर घर लौट रहे 54 वर्षीय चरवाहे पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल चरवाहा का नाम वसंत भोक्ता बताया गया है। वह बामनडांगा चाय बागान के डायना लाइन का निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वसंत भोक्ता जलढाका नदी से भैंसों के झुंड को चरा कर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में नागराकाटा के बामनडांगा चाय बागान के मॉडल विलेज से सटे इलाके में एक झाड़ी के पीछे से एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। तेंदुए ने उसके चेहरे और गर्दन पर अपने पंजे से कई बार हमला किया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद दोनों बीच संघर्ष चलता रहा। ऐसे में वसंत ने तेंदुए पर मुक्के से घातक वार कर दिया। जिससे तेंदुआ मौके से भाग गया। लेकिन वसंत गंभीर रूप से घायल हो चुका था। बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह वसंत को बरामद कर सुलकापारा ग्रामीण अस्पताल ले गए जहां वे इलाजरत है।
वन विभाग के रेंजर सजल कुमार दे ने कहा कि घायल के इलाज की सारी जिम्मेवारी वन विभाग उठाएगा। इलाके में गश्त शुरू किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
