Uttar Pradesh

चरस गांजा पीने वाले मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं : सुभासपा महासचिव

सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर

लखनऊ, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ में हजरतगंज थाने में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने आपत्तिजनक पोस्ट पर लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से वार्ता की। शनिवार को अरविंद राजभर ने कहा कि उनके कुछ फोटो एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट बनाकर वायरल करायी गयी। आज चरस गांजा पीने वाले मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। नशे में हत्या भी कर सकते हैं।

महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि मुझे डर लग रहा है। सरकार ने बड़े माफियाओं पर अंकुश लगा दिया है लेकिन जो पांच सौ रूपये का गांजा पीकर कुछ भी कर सकते हैं, उनके ऊपर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। इनके ऊपर पुलिस का भी नियंत्रण नहीं है। मेरा और पार्टी का राजनैतिक कद बढ़ने के कारण बहुत सारे लोग परेशान हैं। हमने इस बाबत गृह विभाग में सूचना दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सूचित किया है।

बता दें कि सुभासपा के राजनीति की शुरूआत गाजीपुर और मऊ दोनों ही जनपदों से हुई है। इन दोनों जनपदों में नशे का धंधा भरपूर तरीके से पलता फूलता रहा है और धंधेबाजों को राजनीतिक संरक्षण भी मिलता रहा है। गाजीपुर क्षेत्र से ही सांसद अफजाल अंसारी भी आते है, जिन्होंने कुछ वक्त पहले गांजा को लाइसेंस देने की बात कही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top