जम्मू, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट ने पहलगाम में एक शिव मंदिर का सफलतापूर्वक जीर्णोद्धार और जीर्णोद्धार किया है ताकि इसकी मूल महिमा को वापस लाया जा सके। इस मंदिर का निर्माण 1962 में चेयरमेन ट्रस्टी डॉ. करण सिंह ने करवाया था। इस ऐतिहासिक घटना की विशेषता जम्मू-कश्मीर के राज परिवार द्वारा राजस्थान में मंगवाए गए और निर्मित विशेष रूप से तैयार शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना थी। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर और उनकी पत्नी मनु भटनागर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी विक्रमादित्य सिंह और युवरानी चित्रांगदा सिंह ने सलाहकार भटनागर और उनकी पत्नी मनु भटनागर के साथ मिलकर शिव परिवार की मूर्ति स्थापना समारोह के बाद पूजा की और भगवान शिव और मां पार्वती से आशीर्वाद लिया। वहीं मां पार्वती को व्यक्तिगत रूप से सोने के आभूषण भी अर्पित किए गए। स्थापना के बाद हवन किया गया।
सलाहकार आर.आर. भटनागर ने सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और भक्तों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने में धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने जीर्णोद्धार के महत्व को स्वीकार किया और ऐसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल की पवित्रता और पहुंच को बनाए रखने के लिए ट्रस्ट के समर्पण की सराहना की। विक्रमादित्य सिंह ने जीर्णोद्धार परियोजना में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भावी पीढ़ियों के लिए ऐसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को संरक्षित करने के महत्व पर बल दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह